अंडरटेकर और जॉन सीना ने एक साथ टीम के रूप में 8 बार मैच लड़ा है
Cagematch.ne के रैसलिंग स्टेट्स डाटाबेस के मुताबिक, जॉन सीना और अंडरटेकर, दोनों दिग्गज रैसलर्स ने अपने WWE करियर में 8 बार टीम बनाई है। इन दोनों का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें दोनों ने 8 से में 7 मैचों में जीत हासिल की थी। दोनों ने 2002 में हुए स्मैकडाउन में क्रिस जैरिको और कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ पहली बार जीत हासिल की थी। इसके अलावा अगर वो 8 से किसी एक मैच में हारे हैं, तो वो है अप्रैल 2008 में हुआ रॉ का द किंग ऑफ द रिंग का एपिसोड, जिसमें इन दोनों ने केन और ट्रिपल एच के साथ टीम बनाई थी, उस मैच में इन चारों का मुकाबला चावो ग्युरेरो, एज, जेबीएल और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ था।
Edited by Staff Editor