WWE Raw, 29 मई 2017: 5 देखने लायक लम्हें

IMG_20170531_085319

रॉ ब्रैंड का एक्सक्लूसिव पे पर व्यू Extreme Rules 2017 इस रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसलिए इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ का "गो होम" शो देखने मिला। कुछ मैचों और उनके विज्ञापन के मदद से इस हफ्ते के शो ने सुर्खियां बटोरी। सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स ने मिलकर एक शानदार मेन इवेंट शो दिया। शो का एकमात्र सेगमेंट जिसने निराश किया वो है एलैक्सा ब्लिस का "इट्स माय लाइफ" वाला सेगमेंट। इसके अलावा शो पर और भी कई खास लम्हें थे और हम यहां पर उन्ही लम्हों पर चर्चा करेंगे:


#5 शानदार प्रोमो

आपको याद दिला दें कि गोल्डस्ट और आर ट्रुथ की राहें अलग हो चुकी हैं। उनके प्रोमोज़ कमाल के रहे हैं, खासकर के इस हफ्ते का। यहां वो मूवी का उल्लेख करने वाले एकमात्र रैसलर नहीं थे। उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर के मैच के तुरंत बाद आर ट्रुथ डायरेक्टर के कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए। ये कमाल का था। ट्रुथ ने जोश दिखाया और दर्शकों का दिल जीता। हम उम्मीद करते हैं कि गोल्डस्ट और आर ट्रुथ मिलकर और ज्यादा से ज्यादा बैकस्टेज प्रोमोज़ हमे दिखाएं।

#4 शो की धमाकेदार शुरुआत

IMG_20170531_085426

रॉ की शुरुआत मिज़ टीवी से होना बहुत अच्छी बात है। मिज़ के टॉक शो पर सिजेरो और शेमस आएं थे और अब उनके बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच होगा। इस बाउट में उनके अलावा डीन एम्ब्रोज़ और हार्डी बोयज़ भी होंगे। इनके बीच होने वाले टाइटल मैच के अलावा ये सेगमेंट भी मजेदार था। मैच में फेस की जीत हुई जब मैट हार्डी ने मिज़ को ट्विस्ट ऑफ फेट दिया। इसके बाद उनके भाई ने स्वन्टों बोम्ब दे दिया। इसके अलावा हम यहां पर ये उल्लेख करना चाहेंगे कि जैफ के जम्प के समय उनकी बाएं ओर दर्शकों ने अच्छे साइन दिखाएं। उसपर लिखा था "समवन प्लीज ब्रेक मैट हार्डी।" इस बात पर हम भी उस अनजान दर्शक के साथ खड़े हैं।

#3 टावर ऑफ डूम

IMG_20170531_085511

ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच इस रविवार को होने वाला है और उसमें से तीन स्टार्स के बीच आज ट्रिपल थ्रेट मैच देखा गया। टावर ऑफ डूम में ब्रे वायट, फिन बैलर और समोआ जो के बीच फाइट देखने मिली। ऊपर से फिन बैलर सबसे ज्यादा चोटिल हुए। समोआ जो बीच मे थे और इसलिए उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी। ब्रे वायट एकदम नीचे थे और इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ। समोआ जो ने मैच में जीत दर्ज की और इस बात से एक्सट्रीम रूल्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर जीत से भले ही जो का आत्मविश्वास बढ़ा होगा, लेकिन इससे पे पर व्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

#2 काउंटर सुपरमैन पंच

IMG_20170531_085601

यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए तीनों कंटेंडर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच के बाद बचे हुए दो रैसलर्स सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स के बीच मुख्य इवेंट मैच हुआ और ये एक मजेदार मैच था। ये मैच देखने लायक था, खासकर के इस मैच में गए कुछ लम्हें बिल्कुल देखने लायक थे। पहले तो बिग डॉग ने सेमी शील्ड रीयूनियन को तोड़ा। रोमन रेन्स को पहले कोने में बक्ल बोम्ब मिला जिसका जवाब उन्होंने सुपरमैन पंच से दिया। इसकी टाइमिंग बेहतरीन थी। लेकिन इसके बाद एक और घटना घटी जिसकी वजह से पिन फॉल संभव हो पाया। रॉ का ये मैच ज़रूर देखना चाहिए।

#1 शो का मजेदार अंत

IMG_20170531_085650

रोमन रेन्स के हमलों पर सैथ रॉलिन्स काउंटर करना अच्छे से जानते हैं। इस रणनीति ने मैच में अहम भूमिका निभाई और इसलिए दर्शकों को मैच का ये सेगमेंट ज़रूर देखना चाहिए। सैथ रॉलिन्स ने अपने नए नी स्ट्राइक आजमाया लेकिन रोमन रेन्स इससे बच निकलें। ओकाड़ा की तरह रॉलिन्स यहां अपना हाथ सही से पकड़ नहीं पाएं और इस वजह से रेन्स बच निकलें। इसके बाद बिग डॉग ने रोप्स पर बाउंस होते हुए अपने इस पूर्व शील्ड मेंबर को एक जोरदार स्पीयर दिया। ये शो खास इसलिए था क्योंकि हर हफ्ते रॉ अपने शो का इसतरह से अंत नहीं करता। दोनों रैसलर्स ने साबित किया कि उनमें कमाल की केमिस्ट्री हैं और जब इसमें समोआ जो, ब्रे वायट और फिन बैलर जैसे रैसलर्स जुड़ेंगे तो मुकाबला सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications