रॉ ब्रैंड का एक्सक्लूसिव पे पर व्यू Extreme Rules 2017 इस रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसलिए इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ का "गो होम" शो देखने मिला। कुछ मैचों और उनके विज्ञापन के मदद से इस हफ्ते के शो ने सुर्खियां बटोरी। सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स ने मिलकर एक शानदार मेन इवेंट शो दिया। शो का एकमात्र सेगमेंट जिसने निराश किया वो है एलैक्सा ब्लिस का "इट्स माय लाइफ" वाला सेगमेंट। इसके अलावा शो पर और भी कई खास लम्हें थे और हम यहां पर उन्ही लम्हों पर चर्चा करेंगे:
#5 शानदार प्रोमो
1 / 5
NEXT
Published 31 May 2017, 09:01 IST