#4 शो की धमाकेदार शुरुआत
रॉ की शुरुआत मिज़ टीवी से होना बहुत अच्छी बात है। मिज़ के टॉक शो पर सिजेरो और शेमस आएं थे और अब उनके बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच होगा। इस बाउट में उनके अलावा डीन एम्ब्रोज़ और हार्डी बोयज़ भी होंगे। इनके बीच होने वाले टाइटल मैच के अलावा ये सेगमेंट भी मजेदार था। मैच में फेस की जीत हुई जब मैट हार्डी ने मिज़ को ट्विस्ट ऑफ फेट दिया। इसके बाद उनके भाई ने स्वन्टों बोम्ब दे दिया। इसके अलावा हम यहां पर ये उल्लेख करना चाहेंगे कि जैफ के जम्प के समय उनकी बाएं ओर दर्शकों ने अच्छे साइन दिखाएं। उसपर लिखा था "समवन प्लीज ब्रेक मैट हार्डी।" इस बात पर हम भी उस अनजान दर्शक के साथ खड़े हैं।
Edited by Staff Editor