#3 टावर ऑफ डूम
ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच इस रविवार को होने वाला है और उसमें से तीन स्टार्स के बीच आज ट्रिपल थ्रेट मैच देखा गया। टावर ऑफ डूम में ब्रे वायट, फिन बैलर और समोआ जो के बीच फाइट देखने मिली। ऊपर से फिन बैलर सबसे ज्यादा चोटिल हुए। समोआ जो बीच मे थे और इसलिए उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी। ब्रे वायट एकदम नीचे थे और इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ। समोआ जो ने मैच में जीत दर्ज की और इस बात से एक्सट्रीम रूल्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर जीत से भले ही जो का आत्मविश्वास बढ़ा होगा, लेकिन इससे पे पर व्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Edited by Staff Editor