#1 शो का मजेदार अंत
रोमन रेन्स के हमलों पर सैथ रॉलिन्स काउंटर करना अच्छे से जानते हैं। इस रणनीति ने मैच में अहम भूमिका निभाई और इसलिए दर्शकों को मैच का ये सेगमेंट ज़रूर देखना चाहिए। सैथ रॉलिन्स ने अपने नए नी स्ट्राइक आजमाया लेकिन रोमन रेन्स इससे बच निकलें। ओकाड़ा की तरह रॉलिन्स यहां अपना हाथ सही से पकड़ नहीं पाएं और इस वजह से रेन्स बच निकलें। इसके बाद बिग डॉग ने रोप्स पर बाउंस होते हुए अपने इस पूर्व शील्ड मेंबर को एक जोरदार स्पीयर दिया। ये शो खास इसलिए था क्योंकि हर हफ्ते रॉ अपने शो का इसतरह से अंत नहीं करता। दोनों रैसलर्स ने साबित किया कि उनमें कमाल की केमिस्ट्री हैं और जब इसमें समोआ जो, ब्रे वायट और फिन बैलर जैसे रैसलर्स जुड़ेंगे तो मुकाबला सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी