#2 एजे स्टाइल्स बनाम क्रिस्टोफर डेनियल बनाम समोआ जो – TNA अनब्रेकेबल, 2005
Ad
अगर आप लम्बे समय से प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन हैं तो आपने इस मैच के बारे में ज़रूर सुना होगा। इस TNA इतिहास का सबसे बेहतरीन मैच माना जाता है और इसमें रैसलिंग जगत के तीन दिग्गजों की भिड़ंत हुई थी। मैच में क्रिस्टोफर डेनियल्स दिग्गज चैंपियन थे तो वहीं समोआ जो हील चैलेंजर थे और स्टाइल्स ऐसे चैलेंजर थे जिनसे मौका छीन लिया जाते थे। मैच की शुरुआत में एजे स्टाइल्स और समोआ जो ने मिलकर डेनियल्स पर हमला किया, लेकिन फिर कुछ मिनटों बाद सब बदल गया। मैच में कई हाइ फ्लाइंग मूव्स और नियर फॉल्स देखने मिले। अंत मे एजे स्टाइल्स ने डेनियल्स को पिन कर TNA X-डिवीज़न चैंपियनशिप अपने नाम की। रैसलिंग जगत में इस मैच की काफी चर्चा है।
Edited by Staff Editor