WWE में आने के पहले फिन बैलर के 5 देखने लायक मुकाबले

आयरिश रैसलर, फिन बैलर (जिनका असली नाम फेरगल डेविट) इस समय प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर हैं। 2014 में WWE के साथ करार करने के तुरंत बाद फिन बैलर दर्शकों के पसंदीदा स्टार बन गए और WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड, NXT में शानदार काम किया।

फिन बैलर एक बार के NXT चैंपियन रह चूके हैन और उनका खिताबी दौर NXT के इतिहास का सबसे लम्बा दौर था। उन्होंने WWE यूनिवर्स को साबित कर दिखाया है कि वो WWE के सबसे अच्छे रैसलर में से एक हैं। इतना ही नहीं फिन बैलर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं।

लेकिन WWE में काम करने के पहले फिन बैलर न्यू जापान प्रो रैसलिंग में प्रिंस डेविट के नाम से काम किया करते थे। वहीं से वो रैसलिंग जगत के लोकप्रिय स्टार बने। डेविट ने NJPW में द पेगासस किड के किरदार से शुरुआत की और फिर रयुसके तगुची के साथ द अपोलो 55 टैग टीम बनाई। फिर तगुची पर टर्न होते हुए उन्होंने बुलेट क्लब बनाई।

बुलेट क्लब के साथ डेविट कामयाब रहे और फिर उन्होंने बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर्स और IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप पर नज़र डाली। एक ही समय पर उन्होंने IWGP हैवीवेट चैंपियन और IWGP जूनियर चैंपियन बने। इससे एक बात तो साफ है कि WWE में काम करने के पहले प्रिंस डेविट NJPW और इंडिपेंडेंट सर्किट में अपना नाम बना चुके थे।


विशेष उल्लेख:

प्रिंस डेविट बनाम केनी ओमेगा - NJPW: बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर्स, 2013

साल 2013 का बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर्स में हुआ 10 मिनट का ये मैच किसी क्लासिक मैच से कम नहीं। इस मैच में DDT प्रो रैसलिंग के प्रतिनिधि के रूप में आये केनी ओमेगा उस समय विश्व प्रसिद्ध जूनियर हैवीवेट थे। तो वहीं डेविट भी बुलेट क्लब के साथ बेहतरीन काम करने में लगे थे।

मैच में शुरुआत से ही काफी तेजी थी और ओमेगा पहले से हावी बन गए और सभी हमलों पर काउंटर किया। एक समय पर ओमेगा टेबल की मदद लेने लगे तब बुलेट क्लब के कार्ल एंडरसन अपने लीडर की मदद के लिए आ गए। DDT से होने के बावजूद यहां ओमेगा को सभी दर्शकों का समर्थन मिला। मैच के अंत मे ब्लडी संडे की मदद से ओमेगा ने जीत दर्ज की।

#5. प्रिंस डेविट बनाम लो कि बनाम कोटा इबुशी - NJPW: रैसल किंगडम VII

प्रिंस डेविट, कोटा इबुशी और अंडररेटेड लो कि ने मिलकर इस मैच की तेज शुरुआत करवाई। मैच के बीच मे कुछ समय के लिए कोटा इबुशी बाहर थे और उस दौरान दोनों रैसलर्स के बीच शानदार मैच देखने मिला। लेकिन एक बार फिर इबुशी इसमें शामिल हो गए और तीनों ने दमदार शो दिया।

दर्शक उनकी हर मूव पर जोरदार प्रतिक्रिया देने लगे। टॉप रोप से ब्लडी संडे की मदद से प्रिंस डेविट ने अपना IWGP जूनियर हैवीवेट खिताब बचाया।

#4. प्रिंस डेविट बनाम जैक सबरे जूनियर - प्रोग्रेस रैसलिंग : चैप्टर 13

प्रिंस डेविट ने जब इस किरदार को अपनाया तब उन्होंने जोकर के किरदार में हीथ लेजर का रूप अपनाया। इसपर दर्शकों ने उनकी जमकर तारीफ की। लेकिन रिंग के अंदर उन्होंने ज़रा सा समय भी बर्बाद नहीं किया और पहले ड्रॉप किक और फिर कूप डे ग्रेस से मैच जल्दी जीतने की कोशिश की।

इसके बाद सबरे ने भी हमला शुरू कर दिया और कुछ देर में दोनों रिंग के बाहर जाकर लड़ने लगे। डेविट ने दर्शकों के बीच मे लगातार पांच ड्रॉप किक दिए। मैच के अंत मे सबरे ने बैलर को आर्म लॉक में पकड़ लिए लेकिन डेविट उससे छूटते हुए साबरे पर तीसरे ब्लडी संडे देते हुए जीत दर्ज की।

#3. प्रिंस डेविट बनाम हिरोशी तनाहशी - NJPW: डिस्ट्रक्शन, 2013

प्रिंस डेविट और हिरोशी तनाहशी के बीच NJPW में यादगार दुश्मनी देखने मिली। यहां दोनो के बीच हुए मैच में लंबरजैक की शर्त रखी गयी थी। मैच में बुलेट क्लब ने दखल दिया लेकिन तनाहशी के बेबीफेस लंबरजैक भी कम नहीं थे।

इसके अलावा मैच में हो रही घटनाओं और बाहरी दखल पर दर्शकों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। फिर टोगी मकाबे ने फ़ैल, एंडरसन और डेविट पर हमला करते हुए रिंग साफ किया और तनाहशी को मदद दी। जिसके बाद तनाहशी ने पहले स्टाइल्स क्लैश और फिर हाई फ्लाई ब्लो की मदद से बुलेट क्लब के लीडर को हराया।

#2. प्रिंस डेविट बनाम काजुचिका ओकाडा - NJPW: किज़ुन रोड, 2013

IWGP जूनियर और हैवीवेट दोनो खिताब एक साथ जीतने के उद्देश्य से प्रिंस डेविट और काजुचिका ओकाडा की भिड़ंत किज़ुन रोड 2013 में हुई। डेविट के बेहतरीन हील रूप के कारण इस मैच में जान आ गयी। मैच में बुलेट क्लब बाहर से दखल दे रही थी और जिस अंदाज में ओकाड़ा इससे बचते दिखे वो शानदार था।

एंडरसन के दखल के बाद डेविट ने ओकाड़ा पर टॉम्बस्टोन मूव आजमाया और फिर उन्हें स्टील चेयर पर गिरा के कूप डे ग्रेस से हमला किया। जैसे ही डेविट ब्लडी संडे मूव आजमाने जाने लगे तब ओकाड़ा अपने पैर पर खड़े रहे और फिर टॉम्बस्टोन और द रेन मेकर की मदद से जीत दर्ज की।

#1. प्रिंस डेविट बनाम कोटा इबुशी - NJPW: रैसल किंगडम 8

ये आखिरी मौका था जब प्रिंस डेविट NJPW के सबसे बड़े इवेंट में टोकयो डोम में लड़ने उतरें। यहां डेविट की एंट्रेंस देखने लायक थी। ये मैच सबसे कम आंके गए मैच में से एक है। यहां डॉक गैलोज, यंग बक्स और कार्ल एंडरसन के दखल के बावजूद कोटा इबुशी मैच में बने रहे।

मैच में वो अकेले पूरे बुलेट क्लब से लड़ते रहे। लेकिन फिर जब बुलेट क्लब को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया तब दोनो रैसलर्स के बीच मैच देखने लायक था। ब्लडी संडे और कूप डे ग्रेस की मदद से भी प्रिंस डेविट यहां जीत हासिल करने में असफल रहे।

फिर इबुशी ने सीट आउट पावरबोम्ब और फिर फिनिक्स स्प्लैश की मदद से डेविट को हराकर IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।

लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी