#5. प्रिंस डेविट बनाम लो कि बनाम कोटा इबुशी - NJPW: रैसल किंगडम VII
प्रिंस डेविट, कोटा इबुशी और अंडररेटेड लो कि ने मिलकर इस मैच की तेज शुरुआत करवाई। मैच के बीच मे कुछ समय के लिए कोटा इबुशी बाहर थे और उस दौरान दोनों रैसलर्स के बीच शानदार मैच देखने मिला। लेकिन एक बार फिर इबुशी इसमें शामिल हो गए और तीनों ने दमदार शो दिया।
दर्शक उनकी हर मूव पर जोरदार प्रतिक्रिया देने लगे। टॉप रोप से ब्लडी संडे की मदद से प्रिंस डेविट ने अपना IWGP जूनियर हैवीवेट खिताब बचाया।
Edited by Staff Editor