#4. प्रिंस डेविट बनाम जैक सबरे जूनियर - प्रोग्रेस रैसलिंग : चैप्टर 13
प्रिंस डेविट ने जब इस किरदार को अपनाया तब उन्होंने जोकर के किरदार में हीथ लेजर का रूप अपनाया। इसपर दर्शकों ने उनकी जमकर तारीफ की। लेकिन रिंग के अंदर उन्होंने ज़रा सा समय भी बर्बाद नहीं किया और पहले ड्रॉप किक और फिर कूप डे ग्रेस से मैच जल्दी जीतने की कोशिश की।
इसके बाद सबरे ने भी हमला शुरू कर दिया और कुछ देर में दोनों रिंग के बाहर जाकर लड़ने लगे। डेविट ने दर्शकों के बीच मे लगातार पांच ड्रॉप किक दिए। मैच के अंत मे सबरे ने बैलर को आर्म लॉक में पकड़ लिए लेकिन डेविट उससे छूटते हुए साबरे पर तीसरे ब्लडी संडे देते हुए जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor