#3. प्रिंस डेविट बनाम हिरोशी तनाहशी - NJPW: डिस्ट्रक्शन, 2013
Ad
प्रिंस डेविट और हिरोशी तनाहशी के बीच NJPW में यादगार दुश्मनी देखने मिली। यहां दोनो के बीच हुए मैच में लंबरजैक की शर्त रखी गयी थी। मैच में बुलेट क्लब ने दखल दिया लेकिन तनाहशी के बेबीफेस लंबरजैक भी कम नहीं थे।
इसके अलावा मैच में हो रही घटनाओं और बाहरी दखल पर दर्शकों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। फिर टोगी मकाबे ने फ़ैल, एंडरसन और डेविट पर हमला करते हुए रिंग साफ किया और तनाहशी को मदद दी। जिसके बाद तनाहशी ने पहले स्टाइल्स क्लैश और फिर हाई फ्लाई ब्लो की मदद से बुलेट क्लब के लीडर को हराया।
Edited by Staff Editor