#2. प्रिंस डेविट बनाम काजुचिका ओकाडा - NJPW: किज़ुन रोड, 2013
Ad
IWGP जूनियर और हैवीवेट दोनो खिताब एक साथ जीतने के उद्देश्य से प्रिंस डेविट और काजुचिका ओकाडा की भिड़ंत किज़ुन रोड 2013 में हुई। डेविट के बेहतरीन हील रूप के कारण इस मैच में जान आ गयी। मैच में बुलेट क्लब बाहर से दखल दे रही थी और जिस अंदाज में ओकाड़ा इससे बचते दिखे वो शानदार था।
एंडरसन के दखल के बाद डेविट ने ओकाड़ा पर टॉम्बस्टोन मूव आजमाया और फिर उन्हें स्टील चेयर पर गिरा के कूप डे ग्रेस से हमला किया। जैसे ही डेविट ब्लडी संडे मूव आजमाने जाने लगे तब ओकाड़ा अपने पैर पर खड़े रहे और फिर टॉम्बस्टोन और द रेन मेकर की मदद से जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor