#1. प्रिंस डेविट बनाम कोटा इबुशी - NJPW: रैसल किंगडम 8
Ad
ये आखिरी मौका था जब प्रिंस डेविट NJPW के सबसे बड़े इवेंट में टोकयो डोम में लड़ने उतरें। यहां डेविट की एंट्रेंस देखने लायक थी। ये मैच सबसे कम आंके गए मैच में से एक है। यहां डॉक गैलोज, यंग बक्स और कार्ल एंडरसन के दखल के बावजूद कोटा इबुशी मैच में बने रहे।
मैच में वो अकेले पूरे बुलेट क्लब से लड़ते रहे। लेकिन फिर जब बुलेट क्लब को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया तब दोनो रैसलर्स के बीच मैच देखने लायक था। ब्लडी संडे और कूप डे ग्रेस की मदद से भी प्रिंस डेविट यहां जीत हासिल करने में असफल रहे।
फिर इबुशी ने सीट आउट पावरबोम्ब और फिर फिनिक्स स्प्लैश की मदद से डेविट को हराकर IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।
लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor