#4 रे मिस्टीरियो बनाम बिली किडमैन बनाम जुवेंटुड गुरेरा, स्टारकेड '98
इस शानदार मैच में WCE के तीन बेहतरीन क्रूजरवेट्स एक दूसरे के आमने-सामने थे। इन-रिंग परिप्रेक्ष्य से, यह रहस्य और ड्रामा का एक खूबसूरत प्रदर्शन था, क्योंकि इस मैच में इतनी नियर-फौल्स थी कि उनका हिसाब रखना ही मुश्किल हो गया था। किडमैन, मिस्टीरियो और जुवेंटुड ने इस मैच में एक-दूसरे पर चालाक और अनूठी मुवस का इस्तेमाल जिससे इस मैच में कई नियर-फौल हुई। इसने फैन्स को अपनी सीटों पर बंधे रखा, क्योंकि यह बताने का कोई तरीका नहीं था कि यह मैच कब और कैसे खत्म होगा। हालांकि, एडी गुरेरो के आखिरी मिनट के हस्तक्षेप से इस मैच में बाधा जरूर आई लेकिन इसने की कहानी को उस तरह की चोट नहीं पहुंचाई जैसे कि आजकल के हस्तक्षेप करते हैं। यह एक बहुत बढ़िया मैच था और हम इसे क्रूसेयरवेट रैसलिंग के फैन्स को यह मैच देखने का सुझाव देते हैं।