#3 रे मिस्टीरियो बनाम एडी गुरेरो, हैलोवीन हैवॉक '97
हालांकि यह मैच सिर्फ 15 मिनटों तक चला लेकिन फिर भी यह WCW इतिहास के सबसे महानतम क्रूज़रवेट मैचों में से एक है।बेल के बजने के बाद से ही इन दो रैसलर्स के बीच के तनाव और कड़वाहट का एहसास हो रहा था जब एड़ी ने रे के मास्क को हटाने की कोशिश कर रहे थे और अपने अभिनव हमलों के साथ उन्हें नेस्तनाबूद कर रहे थे। लेकिन मिस्टीरियो को ज्यादा देर तक चुप रखा नहीं गया और उन्होंने हमेशा अपने चालाक तरीकों और श्रेष्ठ तेजता से इस मैच में बरहट बनाए रखी। यह रे के करियर के सबसे बेहतरीन मौचों में से एक थी जहां एडी और उन्होंने मिलकर काफी कम समय में बहुत कहानियों और हमालो को ठुसने में कामयाब रहे। यह वह लम्हा था जहां यह साफ हो गया कि रे मिस्टीरियो रिंग के अंदर और उपर कई अविश्वसनीय चीजें कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor