रे मिस्टीरियो के WWE के बाहर के 5 बेहतरीन मुकाबले जिन्हें आपको देखना चाहिए

#2 रे मिस्टीरियो बनाम साइकोसिस, WAR सुपर जे कप 1995

youtube-cover

सुपर J कप के कॉन्सेप्ट को जन्म जुशीन 'थंनडर' लाइगर ने दिया था जहां दुनिया भर के सबसे बेहतरीन क्रूजरवेट्स एक सिंगल-ऐलिमिनेशन टुर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ते है, यह देखने के लिए कि इनमें से सर्वश्रेष्ठ कौन है। यह मिस्टीरियो का जापान में पहला मैच था लेकिन वह इससे पहले भी साइकोसिस से भिड़ चुके थे। यह एक एथलेटिक प्रतियोगिता थी जहां सिर्फ रैसलिंग का प्रदर्शन किया गया और यह कमाल था। इस वीडियो में कोई कमेंट्री नहीं हैं क्योंकि फैन्स इन दो रैसलर्स को लड़ता देख बिना कुछ बोले अपनी प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन जब एक्शन अपनी चरम पर पहुंचता है, तो फैन्स की तालीयों से स्टेडियम गूंज उठता है। हालांकि यह आजकल के क्रूज़वरेट मैचों की तरह 'स्पोर्टी' नहीं था लेकिन यह बहुत मजेदार लड़ाई थी जिसने इन दोनों रैसलर्स के करियर को आगे बढ़ाने में मदद की।