#2 समरस्लैम में टाइटल हारने पर WWE छोड़ने का दावा करना
WWE ने सालों से जो देखा है उसमें कोई स्टोरीलाइन या फ्यूड कई तरीके से अपना रास्ता बदल सकती है। आमतौर पर हमारे जीवन में कोई चीज प्रेडिक्टिबल हो जाती है तो हम उसके लिए अपना इमोशनल इन्वेस्टमेंट भी खोने के लिए तैयार रहते हैं। समरस्लैम 2017 के बिल्ड-अप में एक अविश्वसनीय घोषणा हुई जिसमें पॉल हेमन ने डिक्लेयर किया कि यदि उनके क्लाइंट फोर-वे-मैच में अपना चैंपियनशिप नही बचा पाते हैं तो वो WWE भलाई के लिए छोड़ देंगे। विंस मैकमैहन के लिए यह बाउट में नया लेयर जोड़ने का रास्ता हो सकता है लेकिन हम जैसे ज्यादातर लोगों को यह विश्वास हो चुका है कि लैसनर अपना टाइटल नही खोने वाले हैं। इस साल फरवरी में ही UFC से रिटायर हुए लैसनर का प्रोफेशनल रैसलिंग छोड़ना लगभग असंभव है।
Edited by Staff Editor