2017 में WWE में ब्रॉक लैसनर के रन की 5 नेगेटिव बातें

1a9fb-1512687485-800

#3 अपनी अजेयता खोई

08d8a-1512680844-800

जब रैसलमेनिया 30 पर ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के अजेय रन को तोड़ा था तो काफी लोग गुस्सा थे। हालांकि इस मैच से जो पॉजिटिव बात निकली वो यह थी कि कंपनी के पास मेन इवेंट पर एक और शानदार मॉन्स्टर था। लैसनर ने डेडमैन पर अपनी जीत को समरस्लैम 2014 में जॉन सीना को हराकर जारी रखा और इसके साथ ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीता। इसके बाद से ही रिंग में लैसनर के सामने जो भी आया उसका अंजाम काफी बुरा हुआ। लैसनर को हरा पाना लगभग नामुमकिन हो गया था लेकिन यह बिल गोल्डबर्ग के WWE में वापसी से पहले तक ही रहा। सर्वाइवर सीरीज 2016 पर गोल्डबर्ग ने सेकंड्स में ही लैसनर को मात दे दी थी। पूर्व WCW चैंपियन ने लैसनर को एक बार फिर काफी जल्दी रॉयल रंबल में भी हराया लेकिन फाइनली रैसलमेनिया 33 में लैसनर को जीत मिल ही गई। समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी दिखा दिया कि लैसनर को रोक पाना मुश्किल नही है। इसमें कोई शक नही है कि 2017 लैसनर के लिए बढ़िया साल रहा लेकिन वो पूरी तरह डॉमिनेट नही कर सके।

App download animated image Get the free App now