#4 अपनी माइक स्किल के प्रयोग की जहमत नहीं उठाना चाहते
जिस तरह प्रोफेशनल रैसलिंग में डबल-एक्ट चलता है उसमें ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमैन यादगार हैं। हेमन ने बिजनेस में काफी चीजें की हैं लेकिन उनका हालियां करियर पूरी तरह से ''द बीस्ट'' को एडवोकेट करने का है। हेमन को माइक पर अपने एडवांस स्किल्स का प्रयोग करके इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिगर को रिप्रजेंट करने का अवसर मिला है। हालांकि लैसनर माइक पर काफी कमजोर हैं और इसीलिए वो केवल रिंग में फाइट से अपनी मजबूती दिखाना चाहते हैं। WWE के सभी सुपरस्टार्स को माइक पर इसलिए बढ़िया होना चाहिए क्योंकि वो इससे हर राइवलरी को थोड़ा अलग दिखा सकते हैं। लैसनर के पास यह टैलेंट नही है और वो अपने हर प्रोमो में स्पीच के लिए किसी अन्य पर डिपेंड होते हैं।
Edited by Staff Editor