#5 ब्रान स्ट्रोमैन और समोआ जो को हराने के लिए किया स्ट्रगल
इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE की बुकिंग काफी अजीबो-गरीब है। प्रत्येक समय जब ऐसा लगता है कि किसी सुपरस्टार को काफी आगे पुश किया जाने वाला है तो कुछ ऐसा हो जाता है जिससे पूरा प्लान बदलना पड़ जाता है। बहुत सारी प्रॉमिसिंग स्टोरीलाइन आती हैं और चली जाती हैं लेकिन वो अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाती। ब्रॉक लैसनर के लिए समोआ जो और ब्रान स्ट्रोमैन सिरदर्द बने हुए हैं। स्ट्रोमैन ने समरस्लैम पर तो लैसनर को लगभग तोड़ ही दिया था तो वहीं जो चैंपियन के सामने बिना लड़खड़ाए खड़े रहने में समर्थ थे। हालांकि इन सब बातों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया जब केवल एक F5 के बाद ही स्ट्रोमैन और जो दोनों को हटा लिया गया। लेखक-डेनियल क्रंप, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor