2. सीना द्वारा निक्की बेला को प्रपोज़ करना
क्या सीना को मिज़ के खिलाफ मैच इसलिए जीतना था, ताकि वो लड़ाई के अंत में प्रपोज़ल सीन बना सकें, जोकि अगर वो हार जाते तो नहीं बना पाता। ये बातें दोनों लेवल पर ही गलत है। पहली बात, ये बहुत शर्म की बात है कि WWE के बेस्ट परफॉर्मर को जॉन और निकी बैला की वजह से हार का सामना करना पड़ा, ताकि जॉन निकी को प्रोपोज़ कर सकें, जबकि लोगों को इन सबसे फर्क नहीं पड़ा और ना ही वो देखना चाहते थे। दूसरी बात, मैच के नतीजे में कोई भी फर्क नहीं पड़ा, हालांकि ये जॉन और बैला के लिए एक हार हो सकती थी, लेकिन अब देखा जाए तो दोनों को ही सारी जिंदगी साथ में रहना है। वहीं इन सबस से अलग, जो प्रपोजल था वो बेहद नकारात्मक था, क्योंकि वो काफी बुरी तरह दिखाया गया था। रैसलमेनिया से पहले ही ये दोनों एंगेज्ड हो चुके थे, जोकि बहुत फैंस जानते हैं कि ये शादी के लिए वास्तविक प्रपोजल नहीं था। लेकिन सच तो ये है कि दोनों की काफी अच्छे एंटरटेनर हैं। निकी बैला वहां इस तरह खड़ी थीं, जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं था, लेकिन उनके चहरे पर एक सरप्राइज दिख रहा था। हां, बहुत कम लोग थे शायद, जो ये सब देखना चाहते थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो स्पेशल था।