3. सीना वो सब काम कर रहे हैं, जिसके लिए द रॉक की बुराई करते थे
2011 और 2012 की बात करें तो, रॉक ने रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना की काफी इंसल्ट की थी, जिसके बाद द लीडर ऑफ सीनेशन को अपने प्रति काफी फैंस देखने को मिले। सीना ने फैंस को वापसी लेने के वादे करने की बजाय उस फेक्ट को उठाया। द रॉक शायद ही स्मैकडाउन और रॉ में शारीरिक रूप से नजर आए हों। 2017 की बात करें तो, सीना ने अपने आपको एक परिचित स्थिति में देखा। सीना वही काम 2017 में कर रहे हैं, जिसके लिए वो रॉक को ताना देते थे। सीना काफी समय तक ब्रेक पर रहे और अभी भी वहीं दिखावा कर रहें हैं कि वो बिजनेस से बहुत प्यार करते हैं और उसे सबसे पहली प्रायोरिटी देते हैं।
Edited by Staff Editor