4. सर्वाइवर सीरीज में उनका खास योगदान नहीं
जॉन सीना पिछले महीने हुई सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के दौरान नजर आएंगे, इसका पता शो से कुछ समय पहले लगा। पीपीवी बेचने में मदद करने के लिए आप अपने सबसे लोकप्रिय नामों में क्यों नहीं लाएंगे? रैसलिंग की स्टोरीलाइन के मुताबिक, सीना को अपने आपको इससे जोड़े जाने पर कोई फर्क ही नहीं पड़ता। उनकी मौजूदगी कहीं और ही नजर आती है, डेनियल ब्रायन ने उन्हें रॉ की उन कोशिशों की भरपाई के लिए टीम में डाला क्योंकि रॉ ने अपनी टीम में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल को शामिल किया था।
Edited by Staff Editor