5 शानदार रातें लगातार
Ad
यह रैसलमेनिया अभी तक का सबसे व्यस्त रैसलमेनिया में से एक है। रैसलमेनिया 33 से WWE ने लगातार 5 रातों पर इवेंट का आयोजन किया। 2017 हॉल ऑफ फेम और NXT टेकओवर ऑरलैंडो में वही हो रहे है जहां रैसलमेनिया 33 साइट्रस बाउल में हुआ था। इसके बाद कपंनी एम्वे सेंटर पर मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन के लिए आई। सभी 5 इवेंट पूरी से बिक चुके है, और यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है कि कंपनी ने रैसलमेनिया हफ्ते के लिए इस तरह से शानदार योजना बनाई थी। इस इवेंट के सफल होने के बाद कंपनी को निश्चित रुप से रैसलमेनिया 34 के लिए प्रेरणा मिलेगी।
Edited by Staff Editor