साइट्रस बाउल में सर्वोच्च उपस्थिति - 75,245
Ad
रैसलमेनिया की शानदार सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि WWE के साइट्रस बाउल में हुए इस ग्रैंड इवेंट में सबसे ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही है। रैसलमेनिया 24 में यहां पर रिकॉर्ड 74,635 दर्शको की उपस्थिति थी लेकिन रैसलमेनिया 33 पर यह रिकॉर्ड टूट गया। रैसलमेनिया 33 के इस शो में 75,245 दर्शको की उपस्थिति हुई। WWE ने पूर्ण स्टेडियमों में जाने का निर्णय पूरी तरह से बंद कर दिया है, क्योंकि WWE यूनिवर्स साल भर में स्टेडियमों को भरने के लिए आता है, फिर चाहे जितनी भी क्षमता हो। हमें लगता है कि ज्यादातर लोग जॉन सीना और निकी बैला के सैगमेंट को देखने के लिए आए थे।
Edited by Staff Editor