मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट WWE के लिए बहुत बड़ी सफलता है। इस टूर्नामेंट से कई टैलेंटड फीमेल प्रो-रैसलर सामने आई हैं। कई मायनों में यह टूर्नामेंट अहम था। WWE को ऐसे टूर्नामेंट की वैल्यू पता है और WWE इसे अपने नेटवर्क पर इसकी हाईलाइट को सेटअप करने की भी वैल्यू जानता है। WWE के इस टूर्नामेंट कई टॉप टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। ऐसा नहीं है कि WWE में टूर्नामेंट की कमी है, लेकिन समय और मौजूदा टेलेंट को देखकर ऐसा लगता है कि WWE को नए टूर्नामेंट जरुर शामिल करने चाहिए। क्रूज़रवेट क्लासिक में मिली सफलता शानदार थी। आपको बता दें कि मे यंग क्लासिक इस हफ्ते WWE नेटवर्क पर 8वां सबसे ज्यादा देखने वाला शो बना। इस टूर्नामेंट को काफी प्रशंसा मिली। हम उम्मीद करते है कि WWE ऐसे ही और टूर्नामेंट लेकर आए। इसी कड़ी हम आपके लिए 5 ऐसे टूर्नामेंट लेकर आए है जिन्हें WWE को अपने शोकेज में शामिल करना चहिए।