5 नए टूर्नामेंट जिन्हें WWE को शामिल करना चाहिए

ef149-1504921070-800

मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट WWE के लिए बहुत बड़ी सफलता है। इस टूर्नामेंट से कई टैलेंटड फीमेल प्रो-रैसलर सामने आई हैं। कई मायनों में यह टूर्नामेंट अहम था। WWE को ऐसे टूर्नामेंट की वैल्यू पता है और WWE इसे अपने नेटवर्क पर इसकी हाईलाइट को सेटअप करने की भी वैल्यू जानता है। WWE के इस टूर्नामेंट कई टॉप टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। ऐसा नहीं है कि WWE में टूर्नामेंट की कमी है, लेकिन समय और मौजूदा टेलेंट को देखकर ऐसा लगता है कि WWE को नए टूर्नामेंट जरुर शामिल करने चाहिए। क्रूज़रवेट क्लासिक में मिली सफलता शानदार थी। आपको बता दें कि मे यंग क्लासिक इस हफ्ते WWE नेटवर्क पर 8वां सबसे ज्यादा देखने वाला शो बना। इस टूर्नामेंट को काफी प्रशंसा मिली। हम उम्मीद करते है कि WWE ऐसे ही और टूर्नामेंट लेकर आए। इसी कड़ी हम आपके लिए 5 ऐसे टूर्नामेंट लेकर आए है जिन्हें WWE को अपने शोकेज में शामिल करना चहिए।


विमेंस टैग टीम टूर्नामेंट

WWE विमेंस रेव्यूलूशन के बीच में इस बात का बिल्कुल तुक बनता है कि WWE इसे एक नए स्तर पर ले जाए। WWE के में यंग क्लासिक टूर्नामेंट में कई शानदार फिमेल टैलेंट देखने को मिले हैं, तो क्यों न WWE को विमेंस टैग टीम टूर्नामेंट को शामिल करना चाहिए। WWE के पास शार्लेट, साशा बैंक्स, बेली, एलेक्ला ब्लिस, नाया के अलावा कई ऐसी फिमेल सुपरस्टार है जो विमेंस टैग टीम टूर्नामेंट को सफल बना सकती है। इसमें कोई शक नहीं है कि WWE में विमेंस टेलेंट की कमी नहीं है, और WWE को इसका फायदा उठाना चाहिए और जल्द ही विमेंस डिवीजन में टैग-टीम चैंपिनशिप शामिल करनी चाहिए। में यंग क्लासिक टूर्नामेंट की सफलता के बाद हमें लगता है कि WWE अगर विमेंस टैग टीम टूर्नामेंट को शामिल करता है तो यह टूर्नामेंट निश्चित रुप से सफल हो सकता है।

टैग टीम टूर्नामेंट

2a1b0-1504913916-800

WWE में टैग टीम टूर्नामेंट एक अच्छा आईडिया हो सकता है, क्योंकि यह चीज पहले भी की जा चुकी है। WWE ‘डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक’ का नाम एक बार फिर यूज कर सकता है, और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि यह टूर्नामेंट पहले ही हिट हो चुका है, हालांकि यह NXT का एक्सक्लूसिव इवेंट था। फिन बैलर और समोआ जो पहले डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में टॉप पर आए थे, हालांकि इस बार टूर्नामेंट को शुरु करने के लिए कुछ और दिलचस्प टैग टीम लेकर आनी होगी। आपको बता दें कि अमेरिका और कनाडा में बहुत सारी टैग-टीमें है। अगर WWE इसके साथ ग्लोबल टैग टीम टूर्नामेंट को साथ लेकर चले तो यह काफी शानदार पेयर होगा।

सबमिशन टूर्नामेंट

86a3c-1504920686-800

WWE में कई टैलेंट ऐसे है जिनका WWE हमेशा उपयोग कर सकता है। WWE की दुनिया बाकी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट से काफी अलग है, जहां पर कभी भी कुछ हो सकता है। हमारे ख्लाल से WWE को एक शानदार टूर्नामेंट के रुप में सबमिशन को शामिल करना चाहिए, जहां पर हम कई प्रतिभाशाली टैलेंट देख सकते हैं। इन मैचों को पिनफॉल, डिसक्वालिफिकेशन और काउंट आउट के जरिए खत्म करना एकमात्र तरीका है। हमे लगता है कि समय के साथ यह आईडया आगे काफी हिट हो सकता है। अगर WWE इस टूर्नामेंट में WWEके सुपरस्टार को शामिल करता है तो यह टूर्नामेंट और दिलचस्प हो सकता है।

हार्डकोर टूर्नामेंट

5c7e9-1504912587-800

इससे पहले हम हार्डकोर टूर्नामेंट की बात करें, आपको बता दें कि हम इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि यह टूर्नामेंट पीजी एरा के लिए एक तनाव जैसा हो सकता है, लेकिन यकीन मानिए हम आपको इसे नए तरीके से बताने जा रहे हैं जिससे आपके अंदर इस टूर्नामेंट को लेकर दिलचस्पी आएगी। कल्पना करें कि अगर WWE यूनिवर्स के टॉप हार्डकोर रैसलर एक बार फिर से सेल यूनिवर्सिटी में मुकाबले के लिए इकट्ठा करें तो क्या होगा। आप देखेंगे की पूरी दुनिया में कई ऐसे इंडिपेंडेंट प्रोमोशन जहां आपको हार्डकोर रैसलिंग देखने को मिलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है शायद कुछ यह टूर्नामेंट पंसद न आए, लेकिन WWE को इसपर एक बार विचार करना चाहिए, हमें लगता है कि हार्डकोर टूर्नामेंट एक बड़ा टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

लैटिन अमेरिकन टूर्नामेंट

7663a-1504921679-800

लूचा लिब्रा रैसलिंग की एक समृद्ध परंपरा और विरासत है जो कई सारे फैंस को अपनी तरफ खींच कर लाई है। WWE ने अपने फैंस को सुरक्षित करने के लिए बहुत सारे टैलेंट की खोज की और कई शानदार टूर्नामेंट दिए। इसी कड़ी में अगर WWE लूचा, एएए, और बाकी के मैक्सिकन प्रमोशन को पीछे छोड़ना चाहता है तो उन्हें लैटिन अमेरिकन टूर्नामेंट की शुरुआत करनी चाहिए, और इसमें कोई शक नहीं है कि यह टूर्नामेंट पूरी तरह से संभव हो सकता है। अगर WWE इसे ग्लोबल लेवल पर इस टूर्नामेंट को लेकर आता है तो निश्चित रुप से लूचा लिब्रा के कुछ बड़े स्टार के इसमें शामिल होने की काफी संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में लूचा लिब्रा के स्टार के शामिल होने से टूर्नामेंट को काफी फायदा पहुंच सकता है। खैर यह तो समय ही बताएगा कि WWE की इन टूर्नामेंट को अपने शोकेज में कब तक शामिल करता है। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: अंकित कुमार