#5 विशेष मैच में कैश-इन
अब तक केवल एक ही बार मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस किसी बड़े इवेंट के दौरान कैश इन किया गया। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को ट्रिपल थ्रेट मैच बनाते हुए सैथ रॉलिंस ने इसे कैश इन किया था। इसी तरह से ब्रीफ़केस होल्डर WWE के किसी विशेष मैच में कैश इन कर सकता है। MITB पीपीवी की रात एजे स्टाइल्स अपना WWE खिताब शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उस मैच को ट्रिपल थ्रेट बनाते हुए ब्रीफ़केस विजेता वहां कैश इन कर सकते हैं। इससे शो में रोमांच बढ़ जाएगा। लेखक: लक गिल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor