SummerSlam 2017 में बने 5 नए रिकॉर्ड्स

a6667-1503335538-800

स्पोर्ट्स हो या फिर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, फिर से चाहे वो खिलाड़ी, अधिकारी या फिर फैंस हो, हर किसी को नंबरों से खासा लगाव होता है। WWE पर भी ये बात पूरी तरह से लागू होती है। जब भी WWE का कोई बड़ा पीपीवी होता है, तब फैंस का ध्यान होता है कि कौन से नए रिकॉर्ड बने और नंबरों के मामले में किसने किसको पछाड़ा। WWE समरस्लैम का अब अंत हो चुका है। कंपनी ने अच्छी बुकिंग और रैसलरों द्वारा दिए गए अच्छे मैचों से फैंस को खुश करने की पूरी कोशिश की, जिसमें कुछ हद तक WWE कारगर भी साबित हुई है। WWE समरस्लैम में बने कुछ नए रिकॉर्ड्स:

पहला बार समरस्लैम के मेन इवेंट में फैटल 4 वे मैच हुआ

30 सालों के समरस्लैम इतिहास में पहली बार हुआ, जब शो का अंत एक फैटल 4 वे मैच के साथ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़े। आखिर में ब्रॉक लैसनर अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे।

लगातार आठवां मौका जब जॉन सीना या ब्रॉक लैसनर मेन इवेंट का हिस्सा रहे

44f8c-1503335632-800

2010 के समरस्लैम से लेकर अब तक हमेशा ही मेन इवेंट में या तो जॉन सीना या फिर ब्रॉक लैसनर ही हिस्सा रहे हैं। सीना समरस्लैम के मेन इवेंट में द नैक्सस, सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं। वहीं द बीस्ट इस साल फैटल 4 वे में लड़े जबकि उससे पहले वो रैंडी ऑर्टन, अंडरटेकर, ट्रिपल एच से लड़े हैं। ये बात साबित करती है कि WWE के सीना और द बीस्ट का क्या महत्व है।

सिर्फ दूसरा मौका जब समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच में दोनों ही अमेरिका के रैसलर नहीं

2cce9-1503335751-800 (1)

WWE अमेरिका की कंपनी है, ऐसे में जाहिर सी बात है इसमें काम करने वाले ज्यादातर रैसलर अमेरिका के ही होंगे। WWE समरस्लैम में पिछले 23 सालों में पहली बार हुआ जब WWE चैंपियनशिप को अमेरिका के बाहर के रैसलरों ने डिफेंड किया। जिंदर महल कनाडाई मूल के भारतीय रैसलर हैं, तो वहीं शिंस्के नाकामुरा जापान से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले 1994 में WWE चैंपियनशिप के लिए अमेरिका के बाहर के 2 रैसलरों ने मुकाबला किया था, जोकि ब्रेट हार्ट और ओवन हार्ट हैं।

जिंदर महल पहले रैसलर हैं जिन्होंने कामयाबी के साथ WWE चैंपियनशिप डिफेंड की

d0a7f-1503335859-800 (1)

जिंदर महल WWE समरस्लैम इतिहास में पहले रैसलर बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियन के तौर पर समरस्लैम डैब्यू में ही मैच जीता और चैंपियनशिप बरकरार रखी। इससे पहले साल 1993 में योकोजुना लैक्स लुगर से काउंट आउट के जरिए हार गए थे। वहीं 2010 में शेमस को रैंडी ऑर्टन से डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार मिली।

ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना के समरस्लैम मेन इवेंट से जुड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

020b9-1503335940-800

सभी जानते हैं कि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में उनका कंपनी के सभी बड़े पीपीवी में नजर आना आम बात है। सीना ने अब तक समरस्लैम को छह बार 2006, 2007, 2010, 2011, 2013, 2014 में हैडलाइन किया था। वहीं लैसनर ने अब जॉन सीना के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लैसनर 2002, 2012, 2014, 2015, 2016 के समरस्लैम के मेन इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं।