लगातार आठवां मौका जब जॉन सीना या ब्रॉक लैसनर मेन इवेंट का हिस्सा रहे
2010 के समरस्लैम से लेकर अब तक हमेशा ही मेन इवेंट में या तो जॉन सीना या फिर ब्रॉक लैसनर ही हिस्सा रहे हैं। सीना समरस्लैम के मेन इवेंट में द नैक्सस, सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं। वहीं द बीस्ट इस साल फैटल 4 वे में लड़े जबकि उससे पहले वो रैंडी ऑर्टन, अंडरटेकर, ट्रिपल एच से लड़े हैं। ये बात साबित करती है कि WWE के सीना और द बीस्ट का क्या महत्व है।
Edited by Staff Editor