सिर्फ दूसरा मौका जब समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच में दोनों ही अमेरिका के रैसलर नहीं
WWE अमेरिका की कंपनी है, ऐसे में जाहिर सी बात है इसमें काम करने वाले ज्यादातर रैसलर अमेरिका के ही होंगे। WWE समरस्लैम में पिछले 23 सालों में पहली बार हुआ जब WWE चैंपियनशिप को अमेरिका के बाहर के रैसलरों ने डिफेंड किया। जिंदर महल कनाडाई मूल के भारतीय रैसलर हैं, तो वहीं शिंस्के नाकामुरा जापान से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले 1994 में WWE चैंपियनशिप के लिए अमेरिका के बाहर के 2 रैसलरों ने मुकाबला किया था, जोकि ब्रेट हार्ट और ओवन हार्ट हैं।
Edited by Staff Editor