ब्रॉक लैसनर रिंग के अंदर एक आम ह्यूमन बीइंग नहीं है और यह बाहत 2002 में उनके डैब्यू के बाद ही क्लियर हो गई थी। उन्होंने डैब्यू के साथ ही प्रोफेशनल रैसलिंग में मानों तहलका सा मचा दिया हो और वो इस समय इस बिजनेस के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक है। 15 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बावजूद उन्होंने कंपनी के अंदर 200 मैच भी नहीं लड़े हैं और WWE में उन्होंने आधिकारिक तौर पर सिर्फ़ 178 मैच लड़े हैं। पिछले 5 साल से वो कंपनी का लगातार हिस्सा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पार्ट टाइमर का दर्जा मिला हुआ है। लैसनर की तुलना मौजूदा समय के सुपरस्टार्स से की जाए, तो इस समय कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर से ज्यादा मैच लड़े हैं। इस लिस्ट में उन्हीं स्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे।
1- एमा - 184
1 / 5
NEXT
Published 02 Jun 2017, 16:52 IST