ब्रॉक लैसनर रिंग के अंदर एक आम ह्यूमन बीइंग नहीं है और यह बाहत 2002 में उनके डैब्यू के बाद ही क्लियर हो गई थी। उन्होंने डैब्यू के साथ ही प्रोफेशनल रैसलिंग में मानों तहलका सा मचा दिया हो और वो इस समय इस बिजनेस के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक है। 15 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बावजूद उन्होंने कंपनी के अंदर 200 मैच भी नहीं लड़े हैं और WWE में उन्होंने आधिकारिक तौर पर सिर्फ़ 178 मैच लड़े हैं। पिछले 5 साल से वो कंपनी का लगातार हिस्सा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पार्ट टाइमर का दर्जा मिला हुआ है। लैसनर की तुलना मौजूदा समय के सुपरस्टार्स से की जाए, तो इस समय कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर से ज्यादा मैच लड़े हैं। इस लिस्ट में उन्हीं स्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे।
1- एमा - 184
इतने साल तक कंपनी में रहने के बाद भी इस लिस्ट में उनका नाम आने सबको हैरानी जरूर होगी, लेकिन लैसनर की तुलना में अभी वो अपने करियर के शुरुआती चरण में हैं। चोट से वापस आने के बाद उन्हें जल्द ही मेन इवेंट सीन में डालना चाहिए, क्योंकि वो यह सब डिजर्व करती हैं और उन्हें चैम्पियन बना देना चाहिए।
2- बैरन कॉर्बिन - 186
WWE में आने के बाद से ही बैरन कॉर्बिन को पुश मिला है और NXT में वो बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे थे, हालांकि उनके किरदार में बदलाव तब आया, जब वो हील बनकर मेन रोस्टर में आए। इतने कम समय में उन्होंने 180 से ज्यादा मैच में हिस्सा लिया है। कुछ फैंस तो लैसनर vs कॉर्बिन का मैच भी देखना चाहते हैं, लेकिन अभी के लिए कॉर्बिन अपने करियर के अहम मोड पर है और वो इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन - 205
WWE में रहते हुए स्ट्रोमैन 200 से ज्यादा मैच लड़ चुके हैं और हाल में उनका प्रदर्शन जिस प्रकार का रहा है, उसको देखते हुए वो आने वाले समय में और भी ज्यादा मैच लड़ेंगे। बात लैसनर की करे, तो इन दोनों के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिल सकता है। अगर स्ट्रोमैन चोटिल नहीं हुए होते, तो निश्चित ही इस समय वो लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे होते।
4- एजे स्टाइल्स- 227
एजे स्टाइल्स को अगर इस समय का सबसे अच्छा रैसलर कहा जाए, तो गलत नहीं होगा? क्योंकि यह सच भी है। 2016 में डैब्यू के बाद से ही वो अबतक 220 से ऊपर मैच लड़ चुके हैं और एक के बाद एक वो शानदार मैच दर्शकों को दे रहे हैं। ब्रॉक vs स्टाइल्स के मैच की बात भी काफी समय से हो रही है, लेकिन अभी यह कोई नहीं देखना चाहता। स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन को बूस्ट कर रहे हैं और इस साल उनका भिड़ना मुश्किल ही नज़र आ रहा है।
5- सैमी जेन- 261
कुछ समय पहले जब सैमी जेन, लैसनर के साथ रिंग में आए, तो बहुत सी उम्मीदें बढ़ गई थी और ऐसा लग रहा था कि एक दिन यह दोनों आमने सामने जरूर आएंगे। WWE के अंदर 260 से ऊपर मैच लड़ चुके हैं और वो इस लिस्ट के टॉप पर हैं। इस समय में वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा है और आने वाले समय में उनके आंकड़े और भी बढ़ जाएंगे।