2- बैरन कॉर्बिन - 186
WWE में आने के बाद से ही बैरन कॉर्बिन को पुश मिला है और NXT में वो बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे थे, हालांकि उनके किरदार में बदलाव तब आया, जब वो हील बनकर मेन रोस्टर में आए। इतने कम समय में उन्होंने 180 से ज्यादा मैच में हिस्सा लिया है। कुछ फैंस तो लैसनर vs कॉर्बिन का मैच भी देखना चाहते हैं, लेकिन अभी के लिए कॉर्बिन अपने करियर के अहम मोड पर है और वो इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor