4- एजे स्टाइल्स- 227
एजे स्टाइल्स को अगर इस समय का सबसे अच्छा रैसलर कहा जाए, तो गलत नहीं होगा? क्योंकि यह सच भी है। 2016 में डैब्यू के बाद से ही वो अबतक 220 से ऊपर मैच लड़ चुके हैं और एक के बाद एक वो शानदार मैच दर्शकों को दे रहे हैं। ब्रॉक vs स्टाइल्स के मैच की बात भी काफी समय से हो रही है, लेकिन अभी यह कोई नहीं देखना चाहता। स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन को बूस्ट कर रहे हैं और इस साल उनका भिड़ना मुश्किल ही नज़र आ रहा है।
Edited by Staff Editor