#2 काफी समय बाद दोनों ब्रांड का शो होगा
Ad

2016 में जब ये शो शुरू हुआ था तब ये एक रॉ रेसलर्स का शो था, जबकि 2017 में ये स्मैकडाउन का शो बन गया था। ये पिछले साल नहीं हुआ था, और इस साल ये दोनों ब्रांड का एक शो बन चुका है। इसे एक अच्छा कदम कहा जा सकता है क्योंकि इससे हर रेसलर को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
Ad
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के साथ कई WWE सुपरस्टार्स ने बोले हिंदी डायलॉग्स, सुनकर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट
#1 शो के बाद रोमन रेंस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे

रोमन रेंस शो के दौरान एरिक रोवन से लड़ेंगे लेकिन वो उसके बाद टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे केज साइड सीट्स के मुताबिक अब भी कंपनी रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन के बारे में ही सोच रही है।
Edited by Ankit