5 WWE सुपरस्टार्स जो बन सकते हैं यूनिवर्सल चैंपियन

1. roman

WWE के साथ-साथ WWE चैंपियनशिप में भी द यूनिवर्सल चैंपियनशिप टॉप टाइटल में से एक है। फिलहाल रॉ ब्रैंड की एक्सक्लूसिव चैंपियनशिप द बीस्ट के पास है, जिसके साथ उनका मुकाबला शायद रैसलमेनिया 34 में द बिग डॉग के साथ हो सकता है। आइए देखते हैं वो कौन 5 रैसलर्स हैं जो बन सकते हैं यूनिवर्सल चैंपियन


1. रोमन रेंस

WWE में इस वक्त द बिग डॉग सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में वो इस वक्त सबसे प्रमुख द शील्ड के सदस्य के रूप में शामिल है वो। रोमन रेंस को लॉकर रूम के लीडर के तौर पर चुना गया है और वहीं WWE में भी दिग्गज चेहरे जॉन सीना की जगह पर उन्हें रखा गया है। फिलहाल उन्हें द बीस्ट के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुन लिया गया है। रेंस के पास फिलहाल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है, और मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह में अपने टाइटल के लिए द मिज़ के खिलाफ दोबारा मैच लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

youtube-cover

दरअसल, लगता है कि वो रॉयल रंबल में अपनी पूरी काबिलियत के साथ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि उन्हें खुद लगता है कि यह उनका यार्ड है, जिसे देख लगता है कि उनकी टॉप पर आने की संभावना लग रही है। 2. ब्रॉन स्ट्रोमैन 2. Braun Strowman दरअसल हो सकता है कि स्टोमैन इस साल सुपर डोम में द सेरेब्रल एसेसिन का सामने कर सकते हैं। वहीं इस साल "द मॉनस्टर अमंग मैन" ग्रैंड स्टेज पर "द किंग्स ऑफ किंग्स" का सामना कर उन्हें हरा सकते हैं।

youtube-cover

वहीं अगले पड़ाव में वो रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन सकते हैं। रोमन रेंस को रैसलमेनिया के बाद बिल्कुल सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि ब्रॉन उसके बाद भी उनके लड़ने के लिए रूकेंगे नहीं। 3. समोआ जो Samoa Joe दरअसल, अगर आपके पास शो चलाने के चैंपियन के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉनस्टर हैं, तो उन्हें एलिमिनेट करने के लिए आपको समोआ जो को बुलाना होगा। समाओ जो का मेन रोस्टर में सफर बेहद ही खास और दिलचस्प रहा है, वहीं मंडे नाइट रॉ में भी वो एक टफ प्रतियोगी के रूप में उभर कर सामने आए।

youtube-cover

बहरहाल ब्रॉक लैसनर के साथ हुई फिउड उनके बाकी प्रमोशंस से बेहतर साबित हुई थी, जिसके बाद वो टॉप लेवल के दर्जे पर जा पहुंचे थे। हालांकि द बीस्ट इनकार्नेट के साथ द ग्रेट बॉल ऑफ फायर में आमना-सामना होने बाद वो F-5 में हारते हुए नजर आए थे, लेकिन आखिर में समोआ ने वॉर जीत ही लिया था। 4. सैथ रॉलिंस Seth Rollins "द आर्किटेक्ट" फिलहाल द शील्ड ब्रदर्स के साथ जुड़ गए हैं और हाल ही में सैथ और जेसन ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। 2018 के मंडे नाइट रॉ में ऐसी संभावना है कि इस साल सैथ रॉलिस द मैन के रूप में अपनी अच्छी पोजिशन बना सकते हैं।

youtube-cover

समोआ जो के साथ उनके मुकाबले की संभावना जताई जा रही है, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी उसमें शामिल हैं। उन्होंने कभी भी बेबीफेस का रूप नहीं लिया, और अगर लेते भी है तो, वो अपने आपको दोबारा नए तरीके से शुरू कर सकते हैं और समोआ जो को हराने के बाद वो अपने मेन इवेंट का स्टेटस वापस ले सकते हैं। 5. डीन एंब्रोज Dean Ambrose डीन एंब्रोज बेहद ही टेलेंटिड परफॉर्मर हैं, लेकिन वो हमेशा से द शील्ड में ही नजर आए। रैसलमेनिया में लुनेटिक फ्रिंज को द किंग्स्लेयर के साथ जुड़ना था, लेकिन इंजरी होने के कारण उन्हें 9 महीने के लिए बाहर कर दिया गया। दरअसल इसमें कोई दो राय नहीं है कि फैंस डीन को दोबारा करियर के इनवेंशन के लिए देखना चाहते हैं। वहीं हील का रूप लेने के बाद उनके लिए चीज़े भी काफी बदलती हुई नजर आएंगी। द लुनेटिक हील के तौर पर आना उनके लिए अब तक की सबसे बेस्ट चीज था।

youtube-cover

डीन की रैसलमेनिया 35 में शील्ड ब्रदर्स के खिलाफ चैंपियन के तौर पर जाने की संभावना लग रही है। शील्ड के तीनों ही मेंबर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगर साथ में लड़ेंगे तो केवल वो ही उनके लिए काफी नहीं होगा, बल्कि ये उनके करियर की सबसे बेस्ट स्टोरी भी लेकर आएगी। लेखक- अबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications