दरअसल, अगर आपके पास शो चलाने के चैंपियन के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉनस्टर हैं, तो उन्हें एलिमिनेट करने के लिए आपको समोआ जो को बुलाना होगा। समाओ जो का मेन रोस्टर में सफर बेहद ही खास और दिलचस्प रहा है, वहीं मंडे नाइट रॉ में भी वो एक टफ प्रतियोगी के रूप में उभर कर सामने आए।
बहरहाल ब्रॉक लैसनर के साथ हुई फिउड उनके बाकी प्रमोशंस से बेहतर साबित हुई थी, जिसके बाद वो टॉप लेवल के दर्जे पर जा पहुंचे थे। हालांकि द बीस्ट इनकार्नेट के साथ द ग्रेट बॉल ऑफ फायर में आमना-सामना होने बाद वो F-5 में हारते हुए नजर आए थे, लेकिन आखिर में समोआ ने वॉर जीत ही लिया था।
Edited by Staff Editor