डीन एंब्रोज बेहद ही टेलेंटिड परफॉर्मर हैं, लेकिन वो हमेशा से द शील्ड में ही नजर आए। रैसलमेनिया में लुनेटिक फ्रिंज को द किंग्स्लेयर के साथ जुड़ना था, लेकिन इंजरी होने के कारण उन्हें 9 महीने के लिए बाहर कर दिया गया। दरअसल इसमें कोई दो राय नहीं है कि फैंस डीन को दोबारा करियर के इनवेंशन के लिए देखना चाहते हैं। वहीं हील का रूप लेने के बाद उनके लिए चीज़े भी काफी बदलती हुई नजर आएंगी। द लुनेटिक हील के तौर पर आना उनके लिए अब तक की सबसे बेस्ट चीज था।
डीन की रैसलमेनिया 35 में शील्ड ब्रदर्स के खिलाफ चैंपियन के तौर पर जाने की संभावना लग रही है। शील्ड के तीनों ही मेंबर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगर साथ में लड़ेंगे तो केवल वो ही उनके लिए काफी नहीं होगा, बल्कि ये उनके करियर की सबसे बेस्ट स्टोरी भी लेकर आएगी। लेखक- अबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया