पिछले कुछ सालों में, WWE का डेवलपमेंटल ब्रांड NXT नए रैसलर्स के लिए एक बढ़िया जगह बन चुका है। NXT में हमें इंडिपेंडेंट रैसलर्स और दूसरे प्रमोशन्स के रैसलर्स देखने को मिले हैं जिनका WWE ने सही इस्तेमाल कर उन्हें एक नए लेवल तक ले जाने में मदद की है।
आज के समय में मेन रोस्टर के ज्यादातर रैसलर्स एक समय NXT में थे जिसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़, द वायट् फैमिली, ऐडन इंग्लिश, रूसेव और नाकामुरा जैसे रैसलर्स शामिल हैं। इन सभी रैसलर्स ने NXT में अपना नाम बनाने के बाद ही मेन रोस्टर में अपना कदम रखा।
हालांकि अभी भी NXT में कुछ ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें फैंस मेन रोस्टर में देखना पसंद जरूर करेंगे। आइए जानें ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जिन्हें NXT से रॉ या स्मैकडाउन ब्रांड में जल्द ही लाना चाहिए।
#5 रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग
1 / 5
NEXT
Published 05 Feb 2018, 16:34 IST