#4 वेल्वेटीन ड्रीम
पैट्रिक क्लार्क आज के समय मे अपने रिंग नाम वेल्वेटीन ड्रीम के नाम से जाने जाते हैं। NXT में दमदार मैच लड़ने के कारण ही इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। कई लोग इन्हें आज के समय का गोल्डस्ट भी कहते हैं। एलिस्टर ब्लैक से NXT टेकओवर में हारने के बावजूद फैंस इनके नाम के चैंट्स लगा रहे थे क्योंकि इन्होंने ऑडियंस को अपनी दमदार इन-रिंग परफॉरमेंस से काफी खुश किया था। अब यह देखना होगा वेल्वेटीन स्मैकडाउन लाइव या फिर मंडे नाइट रॉ में अपना डेब्यू कब करते हैं।
Edited by Staff Editor