#3 एडम कोल
अपने करियर में कई बार WWE में आने की कोशिश करने के बाद, आखिरकार एडम WWE में आ ही गये। रिंग में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण एडम ने NXT में अपना काफी नाम बना लिया है। साल 2017 में इन्होंने NXT ने अपना डेब्यू किया था। रिंग में इनकी परफॉरमेंस और माइक स्किल्स इन्हें बाकी सबसे अलग बनाती हैं। इतने टैलेंटेड रैसलर होने के बावजूद इन्हें NXT में रखा गया है लेकिन अब यह देखना होगा कि एडम रॉ या स्मैकडाउन लाइव में अपना डेब्यू कब करेंगे। काफी लोग इन्हें फ्यूचर WWE चैंपियंस बता रहे हैं लेकिन सवाल यह हैं कि कोल मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कब करेंगे।
Edited by Staff Editor