#1 ऑथर्स ऑफ पेन
अपने लुक, स्टाइल और पॉल एलरिंग के साथ अपना डेब्यू करने वाले अकम और रेजार NXT का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। डस्टी रोड्स क्लासिक और NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही इन दोनों ने यह साबित कर दिया कि यह लोग किसी से कम नही हैं। भले ही बाकी टैग टीम्स साइज में बड़े हों लेकिन इनके पास पॉल एलरिंग भी हैं जो इन्हें हमेशा गाइड करते हैं। इन्होंने NXT में द रिवाइवल और DIY के साथ बढ़िया मैच भी लड़े हैं। इन दोनों में मैच का परिणाम बदलने की काबिलियत है, इसलिए अगर इन दोनों को NXT से रॉ या फिर स्मैकडाउन लाइव में लाया जाए तो यह WWE के लिए अच्छा होगा। लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: ईशान
Edited by Staff Editor