जॉनी गर्गानो
Ad
गर्गानो WWE के सबसे बेहतरीन स्टार और बेबीफेस में से एक हैं। गर्गानो के अंदर वो सारी काबिलियत है जो उन्हें आगे जाकर डैनियल ब्रायन की तरह बना सकती हैं और रिंग में एक रियल अंडरडॉग की तरह भी अपनी काबिलियत के साथ उतर सकते हैं। दरअसल हाल ही में ट्रिपल एच ने बताया कि उन्हें लगता है कि गर्गानो वाकई में उन वाइट मीट बेबीफेसेज़ की तरह हैं, जिनके अंदर टॉप लेवल पर बढ़ने की काबिलियत है। हालांकि एरा में जब फैंस को अपना पसंदीदा सुपरस्टार चुनना होता था, तो उनमें से गर्गानो भी एक हुआ करते थे, जिसके चलते उनकी ये ऊंचाई उन्हें मेन रोस्टर कर जरूर लेकर जाएगी।
Edited by Staff Editor