एंड्राडे सिएन अल्मास
Ad
अल्मास रिंग के अंदर 5 स्टार्स के बराबर हैं, उन्होंने हाल ही में NXT चैंपियनशिप हासिल की है। अगर क्रिएटिग टीम एलिस्टर ब्लैक को NXT ब्रांड में आगे भेजने की ही प्लानिंग कर रही है तो हमें लगता है कि वो NXT टेकओवर इवेंट के बाद चैंपियन बन जाएंगे।
Ad
Ad
लेकिन लड़ाई होने के बाद, अल्मास को रोस्टर में अच्छे मैच मिलने लगे और शायद रंबल में उनकी उपस्थिती से सभी शॉक्ड भी हो गए थे, जिसमें उन्होंने अपना मेन रोस्टर टेलेंट दिखाया। दरअसल उनके अंदर वो काबिलियत है, जिसके तहत वो वेगा के साथ अगले ग्रेट फोरेन हील बन सकते हैं और अल्बर्टो डेल रियो की तरह किरदार भी निभा सकते हैं।
Ad
Ad
लेखक- डीन स्टाल्हम, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor