टाइलर ब्रीज
NXT के दिनों में एक ज़बरदस्त रैसलर टाइलर ब्रीज ने अपने 'आई एम सो गुड लुकिंग' गिमिक से एक अच्छी पहचान बनाई थी। इसी वजह से उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया गया। आखिरकार वो यहां फेल हो गए और बाद में एक और NXT फेल फैन्डैंगो के साथ मिलकर ब्रीजांगो नाम की टीम बनाई। शायद अभी क्रिएटिव में किसी को याद आया कि वो कितने कमाल के रैसलर थे, जिसकी वजह से उन्हें स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए #1 कंटेंडर बनाया गया है। अगर स्टोरीलाइन सही रही तो हम ये बता सकते हैं कि ये एक अच्छा कदम साबित होगा।
Edited by Staff Editor