बो डैलस
बो NXT चैंपियन रह चुके हैं। उनके साथ तथा बाद के फिन बैलर और सैथ रॉलिन्स जहां आज एक बड़ा नाम वही बो कहीं खो से गए है। उन्हें अपने वक़्त के दौरान कुछ ऐसे गिमिक्स दिए गए जो कारगर नही सिद्ध हुए, और उससे उनके परफॉर्मेंस और करियर को नुकसान ही हुआ है। अगर WWE उन्हें मेन रोस्टर में खोना नही चाहती, तो उनको या तो वायट फैमिली का हिस्सा बना दे या फिर उन्हें डेवलपमेन्ट में दोबारा डाल दे। इससे सबको ही फायदा होगा। लेखक: आकाश चिलाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor