#3 पेयटन रॉयस और बिली के
पेयटन रॉयस और बिली के की जोड़ी मुख्य रोस्टर में छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कइयों को उम्मीद थी कि वो सभी पेज के साथ डेब्यू करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके उल्ट वो सभी किसी लीडर को फॉलो नहीं करती। वे बेहतरीन हील टीम थी और उनका हील वर्क सभी को पसंद आया और अब वो फेस टर्न के लिए तैयार हैं।
NXT टेकओवर: वॉर गेम्स में पेयटन रॉयस का दर्शकों ने जोरदार समर्थन किया था। दोनों की रैसलिंग काबिलियत अच्छी है और वो माइक पर भी अच्छा काम करते हैं। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न में करैक्टर की कमी है और इन दोनों के आने से उन्हें काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor