#2 पीट डन
WWE UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले मैच से ही पीट डन सुपरस्टार बन गए थे। हालांकि वहां उनकी जीत नहीं हुई लेकिन उनके किरदार और हील पर्सोना ने सभी को प्रभावित किया। उस समय वो NXT और मुख्य रोस्टर के लिए पूरी तरह तैयार थे। उस समय UK रोस्टर के सभी स्टार्स आम मैचेस में लगे थे लेकिन पीट डन ने अपने प्रदर्शन से अपनी लोकप्रियता बढ़ाई।
NXT टेकओवर: शिकागो में टाइलर बेट के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने WWE UK ख़िताब अपने नाम किया। पीट डन मुख्य रोस्टर में एक मैच लड़ चुके हैं जहां उन्होंने एंजो अमोरे को स्क्वाश किया था। इस समय वो NXT में काम कर रहे हैं और उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हम उन्हें मुख्य रोस्टर में जल्द ही देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor