#1 एलिस्टर ब्लैक
टॉमी एंड के नाम से मशहूर एलिस्टर ब्लैक ने NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो से NXT में डेब्यू किया था और एंड्राडे सिन अलमस् को हराया था जो मौजूदा NXT चैंपियन हैं। ब्लैक का किरदार कमाल का है और सभी को आकर्षित करता है। वो किक बॉक्सिंग और MMA बैकग्राउंड से आते हैं और WWE में भी यही स्टाइल अपनाते हैं। वो कैसियस ओनो, हिडीओ इटामी, काइल ओ'राइली और बॉबी फिश जैसे स्टार्स को हरा चुके हैं।
वेलवेटीन ड्रीम द्वारा उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती मिली। NXT टेकओवर: वॉर गेम्स में दोनों ने मिलकर मैच ऑफ द ईयर जैसा मुकाबला हमे दिया। ब्लैक ने अपनी काबिलियत और स्किल सभी को दिखाई और आने वाले समय मे उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
लेखक: ईथरनेट यूजर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor