दुनियाभर के ज्यादातर रैसलिंग फैंस के लिए NXT नंबर 1 रैसलिंग शो है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से कुछ WWE के इसी डेवलपमेंट शो हाउस से निकले हैं। फिन बैलर, केविन ओवन्स, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे और भी कई रैसलर जिन्होंने मेन रोस्टर पर गोल्ड जीता है, यहीं से आगे आये हैं। WWE प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट हर बीतते हफ्ते के साथ NXT पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रहा है और ऐसा लगता है कि एक और नई शुरुआत होने वाली है। रॉयल रंबल बस आने ही वाला है और कई सारे नए सुपरस्टार्स भी इसे जीतने की कोशिश करेंगे, क्या इस बार यह NXT का कोई सुपरस्टार होगा जो ये मुकाबला जीतकर हमें हैरान करेगा ? आइये जानते हैं NXT के ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो 2018 में WWE चैंपियंस के इलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं -
#5 एडम कोल
यह बिलकुल साफ़ है कि WWE मैनेजमेंट एडम कोल के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। एडम कोल के पास एक बेहद प्रभावशाली रिज्यूम (बायो डाटा) है जिसमें पहली बार 3 बार के रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियन बनने और NJPW के रैसल किंगडम पीपीवी में मुकाबला करने जैसी उपलब्धियां शामिल हैं। हालांकि कोल के शरीर का आकार उनके लिए एक समस्या बन सकता है जो यह सोचते हैं कि वे भारी भरकम रैसलरों की लिस्ट से बाहर हैं लेकिन उनके प्रदर्शन और करियर ग्राफ पर गौर करने वालों के लिए यह कोई चिंता का विषय नहीं है। उनका नेचुरल करिज़्मा और रिंग में उनका अनूठा कौशल उन्हें डब्लूडब्लूई के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल करा सकते हैं।
#4 ड्रू मैकइंटायर
एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में ड्रू मैकइंटायर ने 2007 में WWE में डेब्यू किया। तब उन्हें विंस मैकमैहन के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा था। इस बच्चे का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा था लेकिन जैसे-जैसे टाइम बीतता गया, उनकी चमक धीरे-धीरे कम होती चली गयी और आखिर में उन्हें 3MB स्टेबल के एक जॉबर के रूप में काम करना पड़ा जिसके बाद WWE ने उन्हें छोड़ दिया। लेकिन वक़्त फिर से बदला और खुद में आश्चर्यजनक बदलाव लाते हुए वे फ्री एजेंट्स के रूप में इंडिपेंडेंट सर्किट में एक हॉटेस्ट नाम बन गए। WWE ने जल्द ही उन्हें वापस बुला लिया। तब से ही ड्रू मैकइंटायर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रिंग में और माइक के साथ बेहतर परफॉरमर होते चले गए। उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का इनाम जल्द ही NXT चैंपियन के रूप में मिल गया। ड्रू मैकइंटायर ने गिरकर उठने की कला सीखी है और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। फ्यूचर में अगर किसी दिन वे WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से मुकाबला करते दिख जाएं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
#3 लार्स सलिवन
केन और बिग शो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट भी इसी साल ख़त्म हो जायेगा। इसके बाद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन हमेशा सिर्फ रोमन रेंस से ही तो मुकाबला नहीं कर सकते। बिग कैस अनिश्चित काल के लिए बाहर हैं और ऐसे में जब हम विशाल रैसलरों की बात करते हैं तो केवल रुसेव और बिग ई ही हमारे दिमाग में आते हैं। ऐसे में लार्स सलिवन अपने आप WWE में आने के सबसे अच्छे ऑप्शंन बन जाते हैं। लार्स सलिवन बेहद ताकतवर हैं और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी रैसलर को डिस्ट्रॉय कर सकते हैं। अगर उन्हें एक मॉन्स्टर के रूप में सही तरीके से बुक किया गया तो उनका सीना, रेंस, स्ट्रोमैन और यहां तक कि लैसनर से होने वाला मुकाबला WWE के लिए एक बड़े मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है।
#2 एलीस्टर ब्लैक
इस समय एलीस्टर ब्लैक NXT के सबसे अच्छे प्रो-रैसलर्स में से एक हैं और अब 32 साल की उम्र में उन्हें बहुत दिनों तक सिर्फ पीली रस्सियों के पीछे ही नहीं रखा जा सकता। यूनीक लुक के साथ एलीस्टर ब्लैक रिंग में भी बेहद शानदार हैं। ब्रे वायट और वोकन मैट हार्डी के साथ उनके मुकाबले उन्हें WWE के टॉप कार्ड पर पहुंचा देंगे जहां से वे WWE चैंपियनशिप गोल्ड के लिए एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और फिन बैलर जैसे रैसलरों को आसानी से चुनौती दे सकेंगे।
#1 जॉनी गार्गानो
केवल 199 पाउंड, 6 फ़ीट से कुछ कम ऊंचाई लेकिन कई सारे खतरनाक और दर्द भरे सबमिशन मूव्स के साथ जॉनी गार्गानो WWE में अगले डैनियल ब्रायन बन सकते हैं। NXT ने जॉनी गार्गानो के रूप में पहले से ही एक ऐसा फैन फेवरेट रैसलर तैयार कर लिया है जिसे हारने के बाद भी लोग पसंद करें और जो किसी भी प्रकार के मुकाबले में जाने से पीछे नहीं हटता हो और जिसके बारे में ऐसा लगता हो कि इसे बड़ी चीजें करने के लिए ही बनाया गया है। हाल की एक लम्बी सीरीज होने के बावजूद रिंग में उनके गजब के प्रदर्शन के कारण NXT के दर्शक पूरी तरह से जॉनी गार्गानो के पीछे खड़े हैं। वो जल्द ही NXT चैंपियनशिप को चुनौती देने जा रहे हैं और अगर वे ऐसे ही अपने प्रदर्शन को लगातार दिखाते रहते हैं तो जल्द ही मेन रोस्टर पर उन्हें मौका मिल सकता है।