#4 ड्रू मैकइंटायर
एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में ड्रू मैकइंटायर ने 2007 में WWE में डेब्यू किया। तब उन्हें विंस मैकमैहन के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा था। इस बच्चे का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा था लेकिन जैसे-जैसे टाइम बीतता गया, उनकी चमक धीरे-धीरे कम होती चली गयी और आखिर में उन्हें 3MB स्टेबल के एक जॉबर के रूप में काम करना पड़ा जिसके बाद WWE ने उन्हें छोड़ दिया। लेकिन वक़्त फिर से बदला और खुद में आश्चर्यजनक बदलाव लाते हुए वे फ्री एजेंट्स के रूप में इंडिपेंडेंट सर्किट में एक हॉटेस्ट नाम बन गए। WWE ने जल्द ही उन्हें वापस बुला लिया। तब से ही ड्रू मैकइंटायर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रिंग में और माइक के साथ बेहतर परफॉरमर होते चले गए। उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का इनाम जल्द ही NXT चैंपियन के रूप में मिल गया। ड्रू मैकइंटायर ने गिरकर उठने की कला सीखी है और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। फ्यूचर में अगर किसी दिन वे WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से मुकाबला करते दिख जाएं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।