इन दोनों के बीच कोई भी फ्यूड शानदार ही होगी क्योंकि इन दोनों को ही बेस्ट परफार्मर आफ आल टाइम के रूप में देखा जाता है। रैसमेनिया XIX पर ये जोड़ी 2003 में एक साथ काम कर चुकी है लेकिन जैरिको ने 2008 को सुपीरियर राइवलरी का नाम दिया है। ''यह तब शुरू हुआ जब शॉन ने रिक फ्लेयर को रिटायर कर दिया और उसके बाद हमें जो स्टोरी सुनाई गई वो शानदार थी। जितने भी बार हम पीछे गए और प्रोग्राम के बारे में विचार व्यक्त किया चीजें आईं और हमें टीवी पर एक स्टेप फारवर्ड लेना पड़ा। यह एक ब्रूटल, हिंसक फ्यूड था।''
Edited by Staff Editor